The President of the United States, Donald Trump, has once again attack on World Health Organization (WHO). Trump said the WHO is described as "a puppet in China's hands". He said that the US will soon come up with some recommendations about WHO and after that a similar step will be taken about China.
कोरोना वायरस के कहर से बुरी तरह से जूझ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एकबार फिर से विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी W H O पर गुस्सा जाहिर किया है. ट्रंप ने कहा कि WHO को "चीन के हाथों की कठपुतली" बताया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका पहले WHO के बारे में जल्द ही कुछ सिफारिशें लेकर आएगा और उसके बाद चीन के बारे में भी ऐसा ही कदम उठाया जाएगा.
#COVID19 #DonaldTrump #WHO